बाराबंकी में महिला की मौत:ट्रैक्टर की चपेट में आने हुआ हादसा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैथा गांव में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब कैथा गांव निवासी नाबालिग कृष्णा पुत्र रेनू वर्मा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान, बेलहरा से दवा लेकर लौट रहीं 65 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी साहबदीन ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। दुर्घटना में सुमित्रा देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि, मृतका के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है। बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tGlOeUQ