बाराबंकी में बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत:3 घायल, अस्पताल में इलाज जारी
बाराबंकी के हैदरगढ़ अंतर्गत नेशनल हाईवे 731 पर गलत दिशा से आ रही एक बोलेरो कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, खरसतिया गांव निवासी 55 वर्षीय रज्जब अली पुत्र बसीर सुबह करीब 10 बजे किसी काम से जा रहे थे। नेशनल हाईवे 731 पर सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि रज्जब अली कई फीट ऊपर उछल गए। उछलने के बाद वह सामने से आ रहे बाइक सवार गोसूपुर गांव निवासी पप्पू पुत्र रामस्वरूप पर जा गिरे। पप्पू अपने बड़े बेटे संदीप और बेटी ज्योति के साथ सत्संग सुनने जा रहे थे। इस दुर्घटना में पप्पू, संदीप और ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया। इमरजेंसी में मौजूद अधीक्षक डॉ. जय शंकर पाण्डेय और फार्मासिस्ट अम्बरीश मिश्रा ने घायलों का उपचार किया। पप्पू की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात बोलेरो कार की तलाश शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eZKJ8Qm
Leave a Reply