बाराबंकी में देवा मेला के चलते बदले रूट:8 से 18 अक्टूबर तक नए मार्गों से होगी आवाजाही, मेला क्षेत्र में वाहन नहीं करेंगे प्रवेश
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हाजी वारिश अली शाह देवा मेला-2025 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। यह मेला 8 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक बाराबंकी में आयोजित होगा। यातायात परिवर्तन 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से लागू होकर 18 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे। मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों तक ही जा सकेंगे और उन्हें निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करना होगा। अब जानिए रूट डायवर्जन… मजार शरीफ जाने के लिए
मामा नहर पुलिया से वीआईपी रोड होकर मजार शरीफ और पंडाल जाने वाले वाहन पशु चिकित्सालय से कुसुम्भा रोड नहर पुलिया पार करके लखनऊ जाने के बाद मामा नहर पुलिया और माती रोड होते हुए वापस जाएंगे। बाराबंकी और फतेहपुर जाने के लिए
इसी प्रकार, बाराबंकी जाने वाले वाहन उपरोक्त पुलिया पार कर मलूकपुर होते हुए वापस लौटेंगे। बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले बड़े वाहन जहांगीराबाद चौराहे से दाहिने मुड़कर सूतमिल के सामने से होते हुए जहांगीराबाद, टेरा सद्दीपुर और सिहाली चौराहा होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे। वापसी के लिए भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाएगा। कुर्सी से बाराबंकी जाने के लिए
कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले हल्के वाहन खेवली से ग्वारी होते हुए बाराबंकी आएंगे। वहीं, कुर्सी से बाराबंकी जाने वाले भारी वाहन किसान पथ का उपयोग करते हुए बाराबंकी पहुंचेंगे। फतेहपुर से लखनऊ जाने के लिए
फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन फतेहपुर कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग से पहले कुर्सी मार्ग पर पहुंचकर कुर्सी होते हुए लखनऊ जाएंगे या फिर फतेहपुर से रामनगर-बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ से फतेहपुर जाने वाले वाहन भी कुर्सी या बाराबंकी-रामनगर मार्ग का उपयोग करेंगे। इमरजेंसी सेवा देने वाले वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित
विशेष और आकस्मिक सेवाओं वाले वाहन, जैसे दुग्ध वाहन और एम्बुलेंस, कुर्सी रोड तिराहा होते हुए लखनऊ की तरफ और कुर्सी रोड नहर पुलिया से बाएं मुड़कर नहर की पटरी पर होते हुए मामापुर नहर पुलिया से बाराबंकी की ओर जाएंगे। वापसी में भी ये वाहन नहर की बाईं पटरी मार्ग से फतेहपुर की तरफ लौटेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/54QbItY
Leave a Reply