बाराबंकी में चोरों का हमला, महिला घायल:लाखों के जेवरात लूटे, शोर मचाने पर सिर में डंडा मारा, गला दबाने की कोशिश

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में रविवार तड़के करीब 4:30 बजे चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिए। चोरी का विरोध करने पर चोरों ने घर की महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना ठाकुरद्वारा वार्ड में हुई। पीड़ित परिवार के मुखिया शुर्तिमान शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रात में बाथरूम से लौट रही थीं, तभी उन्होंने घर के अंदर संदिग्ध लोगों को देखा। शोर मचाने की कोशिश करने पर चोरों ने उन पर हमला कर दिया। महिला के सिर पर डंडे से वार किया गया और गला दबाने का प्रयास किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शुर्तिमान शर्मा के अनुसार, घटना की सूचना हैदरगढ़ कोतवाली में देने पर पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें झूठ बोलने का आरोप भी लगाया, जबकि ताले टूटने और लूट के पर्याप्त सबूत मौजूद थे। इस घटना ने कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जांच की बात कह रही है। हालांकि, इस वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0XCP87v