बामनडीहा गांव में युवा व महिला सशक्तीकरण को लेकर हुई ग्रामसभा
भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड के बामनडीहा गांव में नव भारत जागृति केंद्र के बैनर तले मुखिया संतोष टुडू की अध्यक्षता में ग्रामसभा किया गया। ग्रामसभा में गांव के जर्जर एवं बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय भवन के उपयोग को लेकर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त भवन को युवाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण, कौशल विकास तथा आर्मी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस संदर्भ में नव भारत जागृति केंद्र एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रेरणा केंद्र’ एवं ‘युवा प्रशिक्षण केंद्र’ चलाने पर ग्रामीणों ने सहमति जताई। ज्ञात हो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन बामनडीहा पंचायत के पांच गांवों में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, कृषि विकास, पर्यावरण विकास के साथ-साथ गांव के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामसभा में मुख्य रूप से मुखिया संतोष टुडू, उपमुखिया मो. मोनू, एनबीजेके के मैनेजर दिनेश यादव, एस.के. साहब अंसारी, चिरंजीत पॉल आदि थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IABF4Hm
Leave a Reply