बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों ने फैलाए पैर:स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों के लिए जा रहे सैंपल, शिविर में मरीजों की लगी भीड़

कानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब बीमारियां भी तेजी से अपने पैर पसार रही हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद सोमवार को कल्याणपुर ब्लॉक के गंगा कटरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंपों पर बनी चौकी बनियापुरवा, कोठारी चौराहा प्रतापपुर हरी, माढेपुर, बमुराहा एवं चंवर ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। अलग-अलग शिविर का हुआ आयोजन ब्लॉक भीतरगांव के माढेपुर में औषधि वितरण के अंतर्गत 79 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 47 तथा डेंगू जांच 32 रोगियों की हुई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। ब्लॉक कल्याणपुर के प्रतापपुर हरी में 69 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 12 तथा डेंगू जांच 02 रोगियों की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। ब्लॉक पतारा के चंवर में 15 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। ब्लॉक कल्याणपुर के बनियापुरवा में 142 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 51 तथा डेंगू जांच 24 रोगियों की हुई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव रही। ब्लॉक पतारा के बमुराहा में 10 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। सैंपल को उर्सला अस्पताल भेजे जाएंगे जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि डेंगू संदिग्ध रोगियों के ब्लड सैंपल उर्सला अस्पताल भेजे जाएं और आरडीटी किट से जांच कराई जाए। साथ ही बुखार से पीड़ित रोगियों की लाइन लिस्ट बनाकर पीएचसी भौंती से एलटी बुलाकर ब्लड सैंपल लिए जाए। दवा का कराया छिड़काव संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इंडोर स्पेस स्प्रे, नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे तथा एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण कराया गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर