बागपत में QR कोड स्कैन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार:अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य पेट्रोल पंप पर लगाते थे अपना बारकोड

बागपत में साइबर सेल और दोघट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने QR कोड स्कैन के माध्यम से ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग पेट्रोल पंपों पर लगे QR कोड को बदलकर ग्राहकों के पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 23 सितंबर 2025 को दोघट थाने में अंकित राणा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दाहा स्थित राणा फिलिंग स्टेशन पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप के QR कोड पर अपना बारकोड लगा दिया था, जिससे भुगतान उनके खाते में जा रहा था। शिकायत के बाद तत्काल एक टीम गठित की गई और साइबर सेल के माध्यम से जांच शुरू की गई। तथ्यों के आधार पर दोघट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी के निर्देश पर साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, साइबर सेल और दोघट पुलिस की संयुक्त टीम ने रिंकू कुमार और विपिन नामक दो आरोपियों को दाहा-बरनावा रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक डमी फोन, एक कार बारकोड होल्डर स्पीकर, दो बारकोड स्कैनर, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में साइबर सेल बागपत के इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र, उपनिरीक्षक उपदेश शर्मा, दिग्विजय सिंह, अमरदीप, रजत कुमार, मैनपाल और रवि शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MjRXV2A