बागपत में सपा-2026 विधान परिषद चुनाव को लेकर बैठक:शिक्षक-स्नातक सीटों पर पार्टी सिंबल से लड़ने की तैयारी
बागपत में रविवार को समाजवादी शिक्षक सभा की एक बैठक हुई। यह बैठक जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें आगामी 2026 के विधान परिषद चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल प्रधानाचार्य ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष जयसिंह यादव ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी 2026 में उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक क्षेत्रों से प्रस्तावित 11 विधान परिषदों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। यह बैठक विशेष रूप से मेरठ-सहारनपुर खंड के विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई थी। समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव नगेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, उसने शिक्षक समाज और विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए कई कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों को अनुदान प्रदान किया गया और वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए वित्तीय सहायता हेतु 200 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी। इसका उद्देश्य इन शिक्षकों को मानदेय देना था, लेकिन 2017 में भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया, जिससे वित्तविहीन विद्यालयों के अध्यापकों के हितों को नुकसान पहुंचा। चुनाव की तैयारियों के क्रम में, जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने समाजवादी शिक्षक सभा बागपत और पार्टी के अन्य संगठन पदाधिकारियों को बूथवार संयोजक व सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी। वर्ष 2020 के चुनाव के आंकड़ों के आधार पर बागपत जनपद में शिक्षकों के लिए सात और स्नातकों के लिए 14 बूथ निर्धारित किए गए थे। अब इन सभी 21 बूथों के लिए सूची तैयार की गई है। ये पदाधिकारी जनपद भर में चलने वाले अभियान में भागीदारी करेंगे, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में शिक्षकों और स्नातकों के नाम सम्मिलित कराना है। इस दौरान बैठक में संजीव त्यागी, सचिन त्यागी, हरपाल, रामभवन, जयवीर, विनोद, प्रमोद, अशोक, राहुल यादव, भालेंद्र यादव, इरशाद और अब्दुल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1PAZy5e
Leave a Reply