बागपत में लापता पति को खोज रही महिला:बोलीं- दो साल से लापता, बेटी के बर्थ सर्टीफिकेट पर पिता का नाम बदलवाने का आरोप

बागपत में एक महिला ने तहसील दिवस पहुंचकर अपने लापता पति की तलाश की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मविकला की रहने वाली पीड़िता गीता ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर न केवल पति की बरामदगी की मांग की, बल्कि बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में पति का नाम भी सही कराने की बात कही। गीता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने धोखाधड़ी करके उसकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से करवा दी जो पहले से विवाहित था। इस सच्चाई का पता चलने के बाद विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने के बाद गीता का पति अचानक लापता हो गया और पिछले दो वर्षों से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गीता का यह भी आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद ससुराल पक्ष ने उसके जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम बदलवा दिया। पीड़िता गीता का कहना है कि इस पूरे मामले से उसकी ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। एक ओर पति का कोई सुराग नहीं है, वहीं दूसरी ओर बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में गलत नाम दर्ज होने से उसे लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गीता ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कागज़ों में सही नाम दर्ज किया जाए और लापता पति की तलाश कर उसे न्याय दिलाया जाए। तहसील दिवस पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता की शिकायत सुनी और उसका आवेदन स्वीकार किया। प्रशासन अब इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mlUPG1i