बागपत में रटौल लोनी मार्ग पर गंदगी के ढेर:आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया, सफाई की मांग की

बागपत जनपद के रटौल लोनी मार्ग पर धोले पीर के पास लगे गंदगी के ढेरों से परेशान होकर कस्बे के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से तत्काल सफाई कराने की मांग की है। रटौल से लोनी मार्ग पर धोले पीर के समीप जमा यह कूड़ा राहगीरों और पीर पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। गंदगी के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। किसान रिजवान पठान ने बताया कि जब वे खेती के लिए खेतों पर जाते हैं, तो बदबू के कारण बुरा हाल रहता है। कस्बे में आने वाले लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे में अभी डंपिंग ग्राउंड तैयार नहीं है, जिसके चलते सरकारी भूमि में कस्बे से बाहर कूड़ा डाला जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की समस्या को देखते हुए रास्ते की ओर टीन शेड से कवर किया जाएगा, ताकि कस्बे के लोगों को परेशानी न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G5HVcRn