बागपत में मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त गिरफ्तार:अवैध हथियार और अन्य उपकरण बरामद, पुलिस जांच में जुटी
बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त, एक गाड़ी, 9 मीटर लंबी रस्सी, एक अवैध छुरी और एक दांव भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सूरज राय के निर्देश पर बागपत पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कार को रुकवाया। मुठभेड़ के बाद फाजिल और मोहम्मद दानिश नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो दिल्ली के निवासी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ौत कोतवाली में उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pwmbJ6t
Leave a Reply