बागपत में माधवी बनीं एक दिन के लिए CHC प्रभारी:मिशन शक्ति के तहत मिला मौका, स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में चल रहे दस दिवसीय मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत मंगलवार को एक छात्रा को खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। विद्या भवन पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा माधवी ने इस दौरान सीएचसी की कार्यप्रणाली को समझा और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। माधवी ने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने दवाइयों, रेबीज और टीटी इंजेक्शन जैसे स्टॉक की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने स्टाफ से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संचारी रोग और कुष्ठ रोगों से संबंधित जानकारी ली। माधवी ने जच्चा-बच्चा केंद्र का सघन निरीक्षण किया और ऑपरेशन से जन्मे बच्चों व उनकी माताओं के स्वास्थ्य की जांच की। इसके अलावा, उन्होंने स्वच्छ पेयजल, विद्युत और जनरेटर जैसी सुविधाओं की समीक्षा भी की। सीएचसी प्रभारी का दायित्व निभाने के बाद माधवी ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें भविष्य में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें नेतृत्व व प्रबंधन की वास्तविक जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। यह पहल बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nEZq6Gg
Leave a Reply