बागपत में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:नगदी और जेवर गायब, पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की

बागपत के बोपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने दोघट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बोपुरा निवासी कासिम पुत्र दीन मोहम्मद का मकान गांव के बाहरी छोर पर है।जब कासिम अपनी पत्नी मुर्सलीना और बेटी फरीन के साथ एक कमरे में सोकर उठे, तो उन्होंने देखा कि घर के दो अन्य कमरों की कुंडी और ताले कटे हुए थे तथा दरवाजे खुले थे। कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।चोरों ने घर की अलमारी और संदूक में रखे 1 लाख 65 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसके अलावा, सोने के दो कड़े, एक अंगूठी, चार तबीजी, एक हंसली, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, एक नथली और गले का हार भी गायब मिला। चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है।घटना की सूचना तत्काल दोघट पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पीड़ित कासिम ने दोघट थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2UvzlFa