बागपत में भाजपा ने गांधी-शास्त्री जयंती पर किया कार्यक्रम:स्वच्छता, स्वदेशी का संकल्प लिया, सेवा पखवाड़े का हुआ समापन

बागपत के बड़ौत नगर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी और स्वदेशी व स्वच्छता का संकल्प लिया। नगरपालिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिला उपाध्यक्ष और कार्यक्रम जिला संयोजक राकेश जैन ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े का समापन था। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गांधीजी के स्वच्छता और स्वदेशी के सपने देशभर में साकार हुए हैं। ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और सेना को स्वदेशी हथियारों से लैस कर ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को भी सार्थक किया गया है। मंडल प्रभारी और संयोजक डॉ. नीरज कौशिक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा ने रक्तदान, स्वच्छता अभियान और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार जैसे कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए थे। इन सभी कार्यक्रमों का समापन इस आयोजन के साथ हुआ। उन्होंने सभी से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के जिला अभियान संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव तोमर, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित जैन, नगर महामंत्री गौरव शर्मा भानू, एडवोकेट संदीप कुमार शर्मा, उपेंद्र शर्मा, शुभम शर्मा, जागेश चौधरी, शुभम जैन और प्रवीण वर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5z7TaFV