बागपत में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न:एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, असामाजिक तत्वों पर नजर

बागपत में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर था। एसपी सूरज कुमार राय ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी गई। पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं। खेकड़ा, बड़ौत और बागपत की मस्जिदों पर विशेष रूप से पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने शांतिपूर्ण नमाज संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी। नमाज के दौरान वरिष्ठ अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8BgySae