बागपत मंडी में व्यापारी से मारपीट, VIDEO:रुपए के लेनदेन में विवाद, दूसरे व्यापारियों ने शांत कराया मामला

बागपत की सब्जी मंडी में दो व्यापारियों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस घटना में एक व्यापारी घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी का है। आरोप है कि व्यापारी नदीम आढ़ती और उसके साथियों ने मंडी के ही एक अन्य व्यापारी भीम की पिटाई की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद देखते ही देखते हिंसक मारपीट में बदल गया, जिसका पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में आरोपियों को व्यापारी भीम के साथ हाथापाई करते देखा जा सकता है। मंडी में मौजूद अन्य व्यापारियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भीम घायल हो चुका था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि मारपीट के इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TicY2Fu