बागपत पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार:डिजिटल अरेस्ट कर पूर्व सैनिक से की थी 7 लाख की ठगी

बागपत पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 5 अप्रैल का है। जब पूर्व सैनिक विजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें व्हाट्सएप पर जज, पुलिस अधिकारी और वकील की डीपी लगाकर कॉल की गई थी। इसके बाद धोखाधड़ी से उनके खाते से 7 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सबसे पहले गाजियाबाद निवासी अजीत को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अकाउंट और मोबाइल नंबर के आधार पर विवेचना में 8 अन्य आरोपियों को भी शामिल किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरिफ पुत्र इकबाल, हर्ष गोयल पुत्र संजीव गोयल, आसिफ पुत्र इकबाल, आमिर पुत्र अब्दुल, तुषार पुत्र रघुराज, विशु पुत्र सुभाष, ललित पुत्र मुकेश और उज्ज्वल पुत्र मनोज शामिल हैं। ये सभी बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 19 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, 3 फर्जी सिम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, एक ब्लैंक चेक और ठगी से संबंधित कई कागजात बरामद किए हैं। इसके अलावा, 4 पीली धातु की अंगूठियां, 2 सफेद धातु की अंगूठियां, 1 पीली धातु की चेन, 1 पीली धातु का कड़ा, 2 सफेद धातु के ब्रेसलेट, 1 पीली धातु का लॉकेट, एक थार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है। लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट खोलकर ठगी एसपी सूरज राय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी दोस्त हैं। आरोपी हर्ष गोयल ने खुलासा किया कि मोहित जैन ने उसे और तुषार को इस तरह के फ्रॉड की जानकारी दी थी। मोहित ने उन्हें सिखाया कि कैसे लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट खोलकर ठगी की जा सकती है। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग और अन्य लुभावने लालच देकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फंसाना शुरू किया और भारी रकम कमाई। इस गिरोह में दुबई में बैठे फैजान, शुभम, कुंडू और मोहित जैन इस ठगी के सरगना बताए जा रहे हैं, जबकि रमन और वकार भी साइबर फ्रॉड में शामिल हैं। ये लोग टेलीग्राम के माध्यम से ठगी करते थे। इस गिरोह ने अब तक कोलकाता, बंगाल, बिहार और तमिलनाडु में करीब 1 करोड़ 80 लाख 48 हजार रुपए की ठगी की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9IfRJ7y