बांसडीह में बारिश के बीच मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली:ऊपरी शिखर का एक हिस्सा टूटा, आसपास के लोग भागे

बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में शनिवार सुबह तेज गरज और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली मधेश्वर नाथ शिव मंदिर पर गिर गई। इस घटना में मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली मंदिर के ऊपरी हिस्से पर गिरी। इससे मंदिर के शिखर का एक भाग टूट गया। बारिश के कारण घटना के समय मंदिर में कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मंदिर में श्रद्धालु होते तो जनहानि की आशंका थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मंदिर की स्थिति देखकर सभी चिंतित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दो मांगें की हैं। पहली, मंदिर की तत्काल मरम्मत कराई जाए। दूसरी, आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जाए। मधेश्वर नाथ शिव मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर के शिखर को हुए नुकसान से स्थानीय लोगों में निराशा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर