बांदा में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:घायल युवक के इलाज और रिपोर्ट दर्ज न होने पर लगाया जाम

बांदा में एक सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गुरेह-बिसंडा रोड बाईपास पर जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन घायल युवक कल्लू (21) के परिजनों द्वारा किया गया, जिन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे का इलाज ठीक से नहीं हो रहा और दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। कल्लू, जो गुरेह गांव के भिम्मा का पुरवा का निवासी है, एक सप्ताह पहले गांव के ही एक ट्रक चालक के साथ प्रदीप मिश्रा के ट्रक को लेकर मध्य प्रदेश के कटनी जिले गया था। वहां एक अन्य ट्रक से टक्कर में कल्लू के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद, ट्रक मालिक प्रदीप मिश्रा क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन के माध्यम से कटनी से कानपुर ले जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कल्लू के परिजनों और गांव वालों ने देहात कोतवाली क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर ट्रक मालिक प्रदीप मिश्रा और देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। कल्लू के पिता छोटा ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और उनके बेटे का समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है। इस पर ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि कल्लू को कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया है और इलाज के लिए 30 हजार रुपये भी दिए गए हैं। पुलिस ने परिजनों को कटनी में रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और ट्रक को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zuwmDoB