बांदा में युवक की जेल में मौत:परिजनों और परिषद ने जांच व कार्रवाई की मांग की
बांदा के सूरजपुर निवासी युवक अनिल की बृहस्पतिवार को पुलिस पिटाई के बाद जेल में मौत हो गई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित परिवार ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। युवक अनिल को चोरी के आरोप में मंगलवार की रात सूरजपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया था। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक जुगल किशोर तिवारी और प्रदेश प्रभारी स्मिता त्रिपाठी ने परिषद के अन्य सदस्यों के साथ मृतक अनिल के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के पिता और परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। परिषद के पदाधिकारियों ने इस घटना को ‘बेहद दुखद’ बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। परिषद के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज और मानवता को शर्मसार करती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिषद परिवार के दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई में पूरा सहयोग करेगी। मौके पर कस्बे और आसपास के कई लोग भी मौजूद थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7EHzfbc
Leave a Reply