बांदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़:दो संचालक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ, भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बरामद

बांदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध-निर्मित पटाखों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है। यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध रूप से चलाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस अभियुक्तों द्वारा पटाखों का सामान खरीदने और बेचने से संबंधित पूरी जानकारी जुटा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सुरक्षित दीपावली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक ने बताया की थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करने पर एक अवैध पटाखा फैक्टरी बरामद हुई है। जिसके भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे व बारूद बरामद किया गया है। 02 संलिप्त व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसने गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियोग समीचीन धाराओं में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बांदा पुलिस कटिबद्ध है सुरक्षित त्योहार सम्पन्न कराने के लिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/igVnuC1