बांईंपुर और आसपास की कॉलोनियों में नहीं होगा जलभराव:अतिक्रमण अभियान चला, नगरायुक्त बोले-नमामि गंगे परियोजना को जल्द पूरा करे
बरसात आते ही बांईंपुर और आसपास की कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भर जाना अब बीते दिनों की बात होगी। वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने 3.42 करोड़ रुपये की लागत से 900 मीटर लंबा और डेढ़ मीटर चौड़ा आरसीसी नाला बनवाया है। खास बात यह है कि यह नाला पूरी तरह से कवर्ड रहेगा, जिससे हादसों की आशंका भी खत्म हो जाएगी। गर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और जल निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों पर प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे। शहर में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। शांति मांगलिक अस्पताल के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे खोखे और ठेलों को हटवाया गया। निगम टीम के पहुंचते ही दुकानदारों और कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। मौके से कई खोखे व ठेले जब्त कर लिए गए। इसी कड़ी में शमसाबाद सौ फुटा रोड पर गंदगी और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था में बाधा डालने और सड़क पर कब्जा करने वाले दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cI89Ykj
Leave a Reply