बहू के सामने गला दबाकर प्रेमी को मार डाला:आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा था, ससुर समेत तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर में अनूपशहर थाना क्षेत्र के नगला भोपतपुर गांव में आज ओमप्रकाश के बेटे डेविड का शव एक खेत में मिला था। पुलिस ने 8 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर अनूपशहर थाने में केस दर्ज हुआ था। जांच के दौरान, स्वाट टीम और अनूपशहर पुलिस ने नगला भोपतपुर निवासी अंजली पत्नी मुनेश, मुनेश पुत्र प्रेमपाल और प्रेमपाल पुत्र हुक्म सिंह को गिरफ्तार किया है। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डेविड का मुनेश की पत्नी अंजली के साथ प्रेम संबंध था। डेविड अक्सर अंजली से मिलने उसके घर आता था। 11 अक्टूबर 2025 की रात को मुनेश ने अपनी बहन मीना को अंजली के कमरे में देखने को कहा। मीना ने डेविड और अंजली को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद प्रेमपाल, उसकी बेटी मीना और मीना के पति प्रमोद ने अंजली के सामने ही डेविड का गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को गांव के ही एक खेत में फेंक दिया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/65mchRy