बहादुरगढ़ में यूपी के युवक की हत्या:पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था, शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा; पेंचकस से गोदा

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव रोहद में एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी 28 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। युवक करीब एक साल से यहां के बालाजी फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा था। रविवार की रात राजकुमार पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद दो लोगों के साथ शराब पी रहा था। देर रात तक तीनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद अचानक किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों साथियों ने राजकुमार पर पेचकस से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पंप के पास जमीन में पड़ा मिला खून से लथपथ शव राजकुमार का शव पेट्रोल पंप के बगल में पड़ा मिला। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल भिजवाया। पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतक के साथियों की पहचान करने में जुटी हुई है। शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा एसीपी दिनेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजकुमार का देर रात शराब पीते समय अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया, मृतक राजकुमार का परिवार यूपी के लखीमपुर खीरी में रहता है। पुलिस ने परिजनों को सूचना भेज दी है। परिजनों के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसीपी दिनेश का कहना है कि आरोपियों का सुराग लगाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर