बहराइच में सरयू नदी में महिला की डूबने से मौत:पैर फिसलने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। कुड़वा गांव की 40 वर्षीय लज्जावती पत्नी सुरेंद्र लोध पशुओं के लिए सरयू नदी के किनारे घास काटने गई थी। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गईं। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और महिला को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान आनंद वर्मा ने तुरंत मोतीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण दुख में डूबे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply