बहराइच में शारदीय नवरात्रि की धूम:पंडालों में देर रात तक उमड़ रही भक्तों की भीड़, हुए भजन कार्यक्रम

बहराइच में मां दुर्गा के आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि पर जिले भर में आदि शक्ति जगदम्बा के पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन कर रहे हैं। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में करीब 15 सौ पंडालों में माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां लगातार भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के लोहिया चौराहे पर पूजा समिति की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना के पराक्रम को दर्शाती झांकी सजाई गई है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। पंडाल में हर रोज माता के विभिन्न स्वरूपों के सजीव दर्शन कराए जाते हैं। देर रात पंडाल में माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायिका अंशु मल्होत्रा द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ImDhwlV