बहराइच में युवक ने लगाई फांसी, मौत:कल घर से हुआ था गायब, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

बौंडी (बहराइच) थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी श्यामलाल गुप्ता का छोटा बेटा वेद प्रकाश (30 वर्ष) गुरुवार दोपहर से घर से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार शाम करीब पाँच बजे घर के पीछे पूरब दिशा में कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनकी नजर एक भिलौर के पेड़ पर पड़ी, जहाँ गमछा लटक रहा था। बच्चों ने यह बात घरवालों को बताई। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नहर में वेद प्रकाश का शव पड़ा हुआ था और उसके गले में गमछा कसा हुआ था। यह दृश्य देखकर परिवारजन चीख-पुकार कर उठे और गांव में कोहराम मच गया। मृतक के दो छोटे बेटे भी हैं। घटना की जानकारी परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि सुरेश त्रिवेदी को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची बौंडी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tOi7L1X