बहराइच में मानसिक स्वास्थ्य पर निबंध प्रतियोगिता:242 छात्रों ने लिया भाग, 20 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मिले
बहराइच के राजकीय इंटर कॉलेज, मधवापुर, मिहींपुरवा में बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस माह (10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025) के अवसर पर आयोजित की गई। इसमें कुल 242 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री वितरित की गई। मानसिक स्वास्थ्य विभाग के साइकियाट्रिक सोशल वर्कर हरीश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और उसकी देखभाल के तरीकों पर प्रकाश डाला। मॉनिटरिंग ऑफिसर मुकेश हंस ने छात्रों को टोल फ्री हेल्पलाइन टेली मानस 14416 के माध्यम से निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करने की जानकारी दी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या को डायरी और फोल्डर भेंट किए गए, साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विभाग के मनीष कुमार सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SHlG6XE
Leave a Reply