बहराइच में भेड़ियों के हमले से दो मौतें, 5 घायल:वन विभाग ने बनाए 4 सेक्टर, 15 सीसीटीवी और थर्मल ड्रोन से हो रही निगरानी
बहराइच के कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में पिछले दस दिनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। इनके हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हुए हैं। वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए कैसरगंज और महसी तहसील के प्रभावित क्षेत्रों को चार सेक्टरों में बांटा है। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव के अनुसार, हर सेक्टर में दिन-रात गश्त की जा रही है। वन विभाग की विशेषज्ञ टीम दो थर्मल ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़ियों की तलाश कर रही है। संवेदनशील स्थलों पर 5 कैमरा ट्रैप्स लगाए गए हैं। प्रभावित गांवों में 15 सोलर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। इनकी मदद से वन्य जीव की पहचान कर उन्हें सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा। वन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। ग्रामीण भेड़ियों की मौजूदगी की बात कह रहे हैं, जबकि वन विभाग इसे किसी हिंसक जीव का हमला बता रहा है। विभाग की कई टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में निगरानी कर रही हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply