बहराइच में चोरों के गिरोह से पुलिस की मुठभेड़:एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो गिरफ्तार; चोरी के जेवर और हथियार बरामद
बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से पीले और सफेद धातु के आभूषण, 17,600 रुपए नगद, दो तमंचे, तीन कारतूस, तीन मोबाइल और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ से जुड़ी दो तस्वीरें… चोरी का सामान लेकर जा रहे थे तीन लोग घटना बुधवार रात की है। खैरीघाट थाने के थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग बाइक पर चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने मुर्तिहा थाने को सूचित कर बदमाशों का पीछा किया। उर्रा से नवगना मार्ग पर हरिबाबू बगिया के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी भेजा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लखीमपुर खीरी के छैलू उर्फ छैलबिहारी के दाहिने पैर में गोली लगी। अरनवा गांव के अरुण और तुलसी राम को भी गिरफ्तार किया गया। छैलू लखीमपुर के थाना ईशानगर का हिस्ट्रीशीटर है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह मोतीपुर क्षेत्र में कई चोरियां कर चुका है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी मिहीपुरवा भेजा गया है। पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply