बहजोई में श्रीराम बारात का भव्य आयोजन:11 लाख के नोटों से सजा सेठ सांवरिया का दरबार, 44 से अधिक झांकियां निकलीं शिव बारात
संभल के कस्बा बहजोई में श्री रामलीला कमेटी ने श्रीराम बारात का आयोजन किया। इसमें “11 लाख” रुपयों के नोटों से सजा सेठ सांवरिया का दरबार मुख्य आकर्षण रहा, इसमें “100, 200, 500” के नोटों का प्रयोग किया गया है। यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भगवान श्रीराम का पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बारात यात्रा पंचवटी सिल्वरस्टोन स्कूल से शुरू हुई। यह चौकीपार, सर्राफा बाजार, कोतवाली बहजोई, शनि देव मंदिर और नया बाजार होते हुए संभल रोड स्थित पुराना बाजार रामलीला ग्राउंड में पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। इनमें हाथी का नृत्य, श्रीगणेश की झांकी और माता काली का अखाड़ा प्रमुख थे। चार घोड़ों के साथ राम-लखन-भरत-शत्रुघ्न की झांकी निकली। महाकाल बैंड और वीर हनुमान का अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा। बुलंदशहर की प्रसिद्ध काली और आंध्र प्रदेश के विक्टेश्वर के 9 स्वरूप विशेष आकर्षण थे। शिव बारात, जगन्नाथजी का फूल बांग्ला, मां वैष्णो देवी की झांकी और अंगारों पर नृत्य ने लोगों का ध्यान खींचा। इस्कॉन मंदिर की झांकी में गोपियों का नृत्य, बैंकटेश्वर स्वामी का दरबार और नौ देवी मैया की झांकियां भी शामिल थीं। कार्यक्रम में बीजेपी चेयरमैन राजेश शंकर राजू, अध्यक्ष कपिल कुमार, विकास वार्ष्णेय, अजय तंबाकू समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कुल 44 से अधिक झांकियों ने इस शोभायात्रा को यादगार बना दिया। तस्वीरें देखिए…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply