बहजोई में रामलीला मंचन का शुभारंभ:शिक्षा राज्यमंत्री ने किया पूजन, बोली- भगवान श्रीराम से सीखें माता-पिता का सम्मान

संभल जिला कलेक्टर बहजोई कस्बे में श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ है। यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया, शुभारंभ पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कोतवाली बहजोई कस्बा क्षेत्र के नया बाजार में श्रीरामलीला कमेटी नया बाजार के तत्वाधान में श्रीरामलीला रंग मंच का आगाज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। राज्यमंत्री गुलाब देवी ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला हमारे जीवन का महत्वपूर्ण योगदान है। जहां भगवान राम के आदर्शों पर चलने की रामलीला हमें सीख देती है। तो वहीं भाइयों के प्रेम की भी कहानी बताती है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ही भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। भगवान राम को उनके पिता दशरथ जी ने 14 वर्ष के वनवास का फैसला सुनाया तो वह खुशी-खुशी बनवास चले गए थे। उन्होंने एक भी पल नहीं सोचा ना ही कुछ कहा। इसके बाद बाहर से आए कलाकारों ने प्रथम दिन नारद मोह का मंचन किया। जिसे देखकर श्रोता तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। इस दौरान अध्यक्ष हिरदेश सरपंच, महामंत्री बंसी वार्ष्णेय, चेयरमैन राजेश शंकर राजू, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप डीआर, चंद्रपाल आढ़ती, अतुल आढ़ती, पदमचन्द्र नेताजी, जगदीश अनुज वार्ष्णेय, विकास आरके, दिनेश चंद्र डीसी, मनीष आढ़ती सहित आदि मौजूद रहे। गुलाब देवी ने कहा कि रामलीला का जो मंचन हुआ है, उसमें हम सभी की यह धारणा है कि भगवान ने जो अपना चरित्र मानव के रूप में दर्शाया है। उनके चरित्र के आधार पर चलें, भाई को भाई माने और पड़ोसी से प्यार करें, जनता से प्यार करें और जिस प्रकार से माता-पिता का सम्मान किया जाता है यह भगवान राम से हम सीखें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर