बस अड्डे के बाहर टीएसआई पर कार चढ़ाने का प्रयास:नशे में धुत युवकों की कार हुई सीज, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सदर बाजार इलाके में भैंसाली बस अड्डे के सामने नशे में धुत कार सवारों ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को टक्कर मारकर कार चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि भीड़भाड़ अधिक थी, जिस कारण आरोपी कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने कार सीज कर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब एक नजर पूरे मामले पर
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार शनिवार देर शाम दिल्ली रोड पर भैसाली बस अड्डे के बाहर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदीप की नजर एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार पर पढ़ी। संदीप ने कार को रुकने का इशारा किया। आरोप है कि कार चलाने वाले शख्स ने गति धीमी नहीं की। ऐन मौके पर उसने ब्रेक लगा दिए हालांकि संदीप को हलकी टक्कर जरूर लग गई। टीएसआई को धमकाने का प्रयास
कार सवार बाहर निकल आए। कई युवक अंदर मौजूद थे। दो युवकों ने ज्यादा पी रखी थी, जिन्होंने टीएसआई को बुरा भला कहना शुरु कर दिया। टीएसआई ने भी विरोध किया। तभी किसी ने सदर बाजार पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को लेकर थाने आ गई। कार सीज, दो पर मुकदमा
थाने में पहुंचने के बाद भी नशे में धुत युवक रौब गालिब करने लगे। बताया जाता है कि यहां लाते समय भी उन्होंने कार भगाने का प्रयास किया लेकिन टेंपो लगाकर पुलिसकर्मियों ने कार को भागने नहीं दिया। दो युवकों को हिरासत में लिया, जिनके नाम देव निवासी परतापुर और अभिराज निवासी गुप्ता कालोनी टीपीनगर बताए जा रहे हैं। रविवार को टीएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zZ2GRMA
Leave a Reply