बस्ती में 24वीं ज्योति यात्रा, अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे प्रस्तुति:विजयदशमी पर दिखेगा पंजाब, राजस्थान और मथुरा की कला का संगम

बस्ती में विजयदशमी पर निकलने वाली ज्योति यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह यात्रा इस वर्ष अपने 24वें पड़ाव पर है और प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। आयोजकों ने इस बार इसे खास बनाने के लिए कई आकर्षक प्रस्तुतियों का इंतजाम किया है।आयोजक कमल सेन ने बताया कि ज्योति यात्रा वर्ष 2002 में शुरू हुई थी और तब से इसकी भव्यता लगातार बढ़ती गई है। इस बार यात्रा का आयोजन “24 साल बेमिसाल” की थीम पर किया जा रहा है।इस वर्ष यात्रा में श्रद्धालुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इनमें पंजाब का प्रसिद्ध गटका कला प्रदर्शन, राजस्थान का घुमर नृत्य, मथुरा का लोक नृत्य और बनारस की गंगा आरती मुख्य आकर्षण होंगे।इसके अतिरिक्त, कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करेंगे। यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण राजस्थान से आ रहे मोतीलाल होंगे, जिनकी ग्यारह फुट लंबी मूंछें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी मूंछों को संभालने के लिए सहयोगी कलाकार भी उनके साथ रहेंगे।ज्योति यात्रा शहर की सड़कों से होकर गुजरेगी, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा। यात्रा में शामिल झांकियां धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश देती हुई दिखाई देंगी।आयोजन समिति का कहना है कि इस बार का आयोजन अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक होगा। दशहरा पर्व पर निकलने वाली इस अनोखी यात्रा का इंतजार श्रद्धालुओं और आमजन में उत्साह के साथ किया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dqwfFLM