बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत:पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में रविवार सुबह एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज और संपत्ति विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने लालगंज थाने में तहरीर देकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी दिलीपचंद मणि ने करीब दो साल पहले अपनी बेटी अदिति की शादी बानपुर निवासी सुनील पांडेय से की थी। रविवार सुबह अदिति की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी, और लगभग 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZSEY0mk