बस्ती में व्यक्ति ने किया खुद के अपहरण का नाटक:पत्नी भी थी साजिश में शामिल, पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में यह मामला फर्जी पाया गया। यह घटना 10 अक्टूबर 2025 की है। दुबौली दूबे निवासी मुन्नी देवी ने कलवारी थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति गोमती प्रसाद का अपहरण आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय अगौना के प्रबंधक कृष्ण प्रसाद मिश्र और उनके बेटों ने किया है। इस तहरीर के आधार पर कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मामले की जांच की। जांच के दौरान साक्ष्यों से पता चला कि गोमती प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह झूठा अपहरण का नाटक रचा था। उनका उद्देश्य विद्यालय प्रबंधक को फंसाना था। पुलिस टीम ने गोमती प्रसाद को अगौना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस को गुमराह करने, झूठी सूचना देने और मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के आरोप में कार्रवाई की गई है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल जयदीप यादव और कांस्टेबल सुनील पाल शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xW1Hhue