बस्ती में रोड दुर्घटना में युवती की मौत:बेहरा ओवरब्रिज पर बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बेहरा टेढ़ी गुमटी ओवरब्रिज पर एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवती की पहचान संतकबीर नगर जिले के असनहरा निवासी रीमा (23) पुत्री रामबुझ के रूप में हुई है। वह शाम के समय पैदल देवरिया शिव मंदिर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। रीमा की मां सुराती देवी ने मुंडेरवा पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के देवसिंह गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र सिरपत ने अपनी स्पलेंडर बाइक से रीमा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LYip25R