बस्ती में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की मौत:ट्राली से गिरने पर हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रही एक ट्राली से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शंकरपुर गांव के पास रात करीब आठ बजे हुई। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान छावनी थाना क्षेत्र के अतरौरा झाम निवासी 27 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय अतरौरा झाम गांव के लोग मूर्ति विसर्जन कर अपने गांव लौट रहे थे। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी 0833 टीम ने विक्रमजोत चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह को मामले की जानकारी दी। चौकी प्रभारी शशि शेखर सिंह अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UdQHjtn
Leave a Reply