बस्ती के सोनहा में युवक की मौत:ट्रक से बाइक टकराने पर हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। भानपुर चौराहे पर एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बैदौला निवासी राम लखन मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर हुई। राम लखन मौर्य अपने बेटे के साथ अपनी बाइक से भानपुर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहे थे। इसी दौरान, बस्ती की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद राम लखन मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भानपुर पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक राम लखन मौर्य (पुत्र रामदुलारे) सब्जी की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बेटे हैं, जिनके नाम जिलाजीत, विनोद और मनोज हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सोनहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k0Emxvu
Leave a Reply