बस्ती के नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, हंगामा:परिजन बोले- हालत बिगड़ने पर भी देखने नहीं आए डॉक्टर, कार्रवाई की मांग

बस्ती के एक नर्सिंग होम में मंगलवार दोपहर एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। यह घटना कलवारी थानाक्षेत्र के चरकैला गांव की रहने वाली गर्भवती महिला से संबंधित है। महिला को सोमवार शाम प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय से ही उसे लगातार रक्तस्राव हो रहा था और उसकी हालत बिगड़ रही थी। परिजनों के अनुसार, अस्पताल से जुड़ी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक महिला रोग विशेषज्ञ ने शुरुआती इलाज किया था। मंगलवार सुबह महिला की हालत और नाजुक हो गई। परिजनों ने बार-बार डॉक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन कोई चिकित्सक मरीज को देखने नहीं पहुंचा। दोपहर में महिला की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने रेफरल पेपर तैयार कर परिजनों को शव ले जाने को कहा। इससे परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय संगठनों के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और वे शव लेकर चले गए। पिछले कुछ महीनों में इस नर्सिंग होम में यह तीसरी प्रसूता की मौत है। परिजनों ने देर शाम कलवारी के सरयू तट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YtGBnUE