बस्ती के ओपेक हॉस्पिटल कैली में शॉर्ट सर्किट:स्टाफ की तत्परता से नवजात सुरक्षित, टला बड़ा हादसा

बस्ती मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक हॉस्पिटल कैली में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया। पीआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, लेकिन स्टाफ की तत्परता से सभी नवजात सुरक्षित रहे। यह घटना सुबह करीब तीन बजे हुई। पीआईसीयू वार्ड और ओपीडी के बीच लगे बिजली कंट्रोलर बॉक्स से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद आग की लपटें दिखाई देने लगीं। वार्ड में तैनात कर्मचारी शैलेंद्र कुमार, सुरक्षा कर्मी रविंद्र कुमार, डॉ. राहुल, डॉ. शरद, पीआईसीयू इंचार्ज सर्वेश शुक्ला और ऑपरेटर रमेश कुमार ने तत्काल अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मी रविंद्र कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए डंडे से बिजली के तार को अलग कर दिया, जिससे वार्ड की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। खतरे को देखते हुए डॉ. राहुल, डॉ. शरद और अन्य मेडिकल स्टाफ ने वेंटिलेटर, सीपैप मशीन सहित सभी जीवन रक्षक उपकरणों को तुरंत इनवर्टर बैकअप पर स्थानांतरित कर दिया। बैटरी बैकअप दो से तीन घंटे का था, जिसके सहारे सभी नवजातों की लगातार निगरानी की गई। इस त्वरित कार्रवाई के कारण वार्ड में भर्ती किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया। कुछ ही देर में जनरेटर से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे स्थिति सामान्य हो गई। वाइस प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि अस्पताल में हर महीने डॉक्टरों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रशिक्षण के कारण पीआईसीयू वार्ड में उत्पन्न स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला जा सका और एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4yaC2zt