बसपा रैली में शामिल होने आए बुजुर्ग की मौत:लखनऊ पहुंचते ही तबीयत हुई खराब, आगरा का रहने वाला है मृतक
लखनऊ में बसपा की रैली में शामिल होने आए आगरा निवासी एक बुजुर्ग की गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मानक नगर थाना क्षेत्र में बस में अचानक उनकी हालत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आगरा जनपद के किरावली थाना क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय राम प्रसाद के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ बस से कांशी राम स्मारक स्थल पर आयोजित बसपा की रैली में शामिल होने आ रहे थे। यह घटना बारावीरवा चौराहे के पास हुई। बस में तबीयत बिगड़ने पर उनके साथियों ने तुरंत मदद की और एम्बुलेंस से उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना मानक नगर पुलिस को दी। मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lZejTrF
Leave a Reply