बलिया में हाईटेंशन तार से मजदूर की मौत:विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बलिया जिले में शुक्रवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छोडहर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के करमपुर निवासी गुल्लू राजभर (42 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुल्लू राजभर ट्राली से ईंट उतारने का काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे जर्जर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर और लटकते तारों की शिकायत की जा रही थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों के अनुसार, विभाग की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जर्जर तारों को तुरंत बदलवाने की मांग की। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8CeyX3O
Leave a Reply