बलिया में सिपाही का सड़क हादसे में निधन:डाक पैरोकार ड्यूटी पर जाते समय हादसा, एसपी ने दी श्रद्धांजलि

बलिया में सड़क हादसे में एक आरक्षी राहुल कुमार यादव का निधन हो गया। गुरुवार को पुलिस लाइन बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी।आरक्षी राहुल कुमार यादव मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी थे। वह रसड़ा थाने में तैनात थे। यह हादसा 16 सितंबर 2025 को रात लगभग 10:30 बजे हुआ। वे क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा में डाक पैरोकार की ड्यूटी पर बाइक से कार्यालय जा रहे थे।र सड़ा रेलवे क्रॉसिंग बलिया के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में राहुल यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 17 सितंबर 2025 को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, पुलिस उपाधीक्षक और प्रतिसार निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर