बलिया में वकीलों का विरोध प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की मांगों का समर्थन, सिविल और क्रिमिनल बार भी साथ आए
बलिया कलेक्ट्रेट में बुधवार को अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की। इसके बाद सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार दूबे और क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार के देवेन्द्रनाथ मिश्र ने की। बैठक में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के 22 सितंबर के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सभी ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 15 सितंबर को पारित प्रस्ताव का गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। इस पर सर्वसम्मति से जिलाधिकारी के व्यवहार की निंदा की गई। 2 तस्वीरें देखिए… सभा में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के 10 सितंबर से चल रहे आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। सिविल बार एसोसिएशन और क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मांगों को स्वीकार करने की मांग की। 24 सितंबर को सभी अधिवक्ता आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया। इस दिन वकील कोई कार्य नहीं करेंगे। प्रस्ताव की प्रति इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जनपद न्यायालय, परिवार न्यायालय, किशोर न्यायालय बोर्ड, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण और जिलाधिकारी बलिया को भेजी जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply