बलिया में रूट डायवर्जन:राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर बदलाव, कई जगह भारी वाहनों पर प्रतिबंध
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बलिया आगमन के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 7 अक्टूबर को उनके कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। भारी वाहनों के लिए 7 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कुछ मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कुछ क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। बैरिया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को दुबहड़ थाने के पास रोका जाएगा। यदि ये वाहन फेफना या नरहीं की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें चिरैया मोड़ से रेवती, सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं की ओर भेजा जाएगा। रेवती, सहतवार और बांसडीह की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बांसडीह रोड थाने के पास रोका जाएगा। ये वाहन सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं या रसड़ा जा सकेंगे। सिकंदरपुर से आने वाले भारी वाहनों को सुखपुरा चौराहे पर रोका जाएगा। ये वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाने के लिए सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार का मार्ग अपनाएंगे, जबकि नरहीं व फेफना जाने के लिए सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होकर गुजरेंगे। रसड़ा और नरहीं की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहे पर रोका जाएगा। दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इन वाहनों को बेरूआरबारी की ओर नहीं भेजा जाएगा। गड़वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अगरसंडा के पास रोका जाएगा। हल्दी और बैरिया जाने के लिए ये वाहन गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हेलीपैड पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल जेएनसीयू बसंतपुर आगमन और प्रस्थान के समय विशेष रूट डायवर्जन लागू रहेगा। टीडी कॉलेज चौराहा सिविल-लाइन से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोडवेज तिराहा से गड़वार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, टीडी कॉलेज चौराहा से सभी वाहनों को मिढ्ढी, एनसीसी तिराहा और तीखमपुर रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। सुखपुरा की ओर से बसंतपुर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सुखपुरा चौराहे से गड़वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बेरूआरबारी की ओर से आने वाले वाहनों को सुखपुरा और गड़वार की तरफ मोड़ा जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BHAnFO0
Leave a Reply