बलिया में मीट-अप कार्यक्रम का आयोजन:50 सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का सम्मान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगा

बलिया में एक बैंकेट हॉल में मीट-अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. कृष्णा सिंह ने बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का समाधान किया। उन्होंने पौष्टिक आहार की जानकारी दी और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयां भी वितरित कीं। सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक (रानू) ने बताया कि मीट-अप कार्यक्रम के तहत पौधारोपण और मोटिवेशनल सेशन भी होंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा लगातार जारी रहेगी। कार्यक्रम में बलिया जनपद के सोशल मीडिया पर सक्रिय 50 प्रभावशाली व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर दिव्या गुप्ता, प्रियंका, जयश मिश्रा, हिमांशु सिंह, रमेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जितेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन चंदन पांडेय ने किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर