बलिया में मारपीट मे गई युवक की जान:मां से विवाद के दौरान पड़ोसियों से हुई मारपीट, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नंबर 14 में शनिवार शाम एक युवक की मारपीट में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद मोहर्रम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद मोहर्रम नवका ब्रह्म के मेले से घर खाना खाने आया था। इसी दौरान उसका अपनी मां से विवाद हो गया। पड़ोसियों ने समझा कि मोहर्रम उन्हें गाली दे रहा है, जिसके बाद उनसे भी विवाद शुरू हो गया। यह विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें मोहर्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोहर्रम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गई। वहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहम्मद मोहर्रम को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। मनियर थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dPxlHnw
Leave a Reply