बलिया में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने 8 किलो अवैध गांजा किया बरामद

बलिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 किलोग्राम अवैध गांजा, 600 रुपये नकद और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में बांसडीह रोड पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। उपनिरीक्षक संदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एस.एस. पैरामाउंट तिराहा, आमघाट गांव के पास से दो आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बक्सर, बिहार के भटवलिया निवासी अरुण सिंह पुत्र रासबिहारी सिंह और गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के बाकी निवासी विजय बहादुर राजभर पुत्र गिरजा राजभर के रूप में हुई है। उनके पास से एक बैग में काले रंग की प्लास्टिक में लिपटा हुआ 8 किलोग्राम गांजा और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर बांसडीह रोड थाने में मु.अ.सं. 187/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mYUPMEf