बलिया में जल्द होगी खराब सड़कों की मरम्मत:डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
बलिया कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने सड़क मरम्मत और गड्ढा मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सिटी कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा- बरसात समाप्त हो चुकी है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गड्ढा मुक्त स्थलों की सूची तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि उनकी निगरानी की जा सके। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां साइनेज (साइन बोर्ड) लगवाने को भी कहा गया। यातायात को सुचारू बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि कैमरे लगाने के स्थलों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पहले चरण में महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और स्थलों के चिह्नांकन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना शीघ्र कराई जाए, जिससे यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता और बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जिले में सड़क सुरक्षा को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, एडीएम अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aHslifX
Leave a Reply